4 दोस्तों को लेकर दौड़ रही बाइक खंभे से टकराई- बर्थडे बॉय व दोस्त..

पुलिस ने चारों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने 3 किशोरों को मृत घोषित कर दिया।

Update: 2025-09-18 10:41 GMT

प्रयागराज। बर्थडे पार्टी के बाद रावण की शोभा यात्रा देखने जा रहे चार दोस्तों की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। बाइक के खंभे से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ। आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने 3 किशोरों को मृत घोषित कर दिया।

प्रयागराज के तेलियरगंज में रहने वाले 17 वर्षीय गोलू का बुधवार को जन्मदिन था, देर शाम पार्टी करने के बाद 17 वर्षीय गोलू, 16 वर्षीय सनी गौतम, 18 वर्षीय आदर्श और आशुतोष के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात कटरा में रावण की शोभा यात्रा देखने जा रहा था।

बाइक चला रहे आशुतोष ने अपनी अपाचे तेज गति से दौड़ा रखी थी, ओल्ड कैंट स्कूल के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर खड़े खंभे से टकरा गई।

सिर पर गंभीर चोट लगने से चारों किशोर सड़क पर गिरकर लहू लुहान हो गए, एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि चारों किशोर सड़क पर दूर जाकर गिरे और मौके पर खून ही खून बिखर गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर शिवकुटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशुतोष, शनि और आदर्श को मृत घोषित कर दिया, गोलू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News