दूर से ही कुत्ते को निकल गया 15 फीट लंबा अजगर- 15 मिनट बाद ही..
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया।
लखीमपुर। तकरीबन 15 फीट लंबा अजगर कुत्ते को अपना निवाला बनाते हुए उसे सटक गया, तकरीबन 30 मिनट बाद पेट में हुई हलचल के उपरांत अजगर ने निगले कुत्ते को बाहर उगल दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया।
लखीमपुर खीरी के उत्तर निघासन वन रेंज बेलराया के माजरा पूर्व का रहने वाला मनीष पुत्र रामधर गंगाराम गन्ने के खेत में अपने पशुओं के लिए चारा लेने गया था, इसी दौरान अचानक अजगर ने उसके ऊपर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते उसकी नजर 15 फीट लंबे अजगर पर पड़ गई, जिसके चलते वह सचेत हो गया।
इसी दौरान अजगर को एक कुत्ता दिखाई दे गया , जिसका शिकार करने के लिए वह रेंगने लगा, देखते ही देखते अजगर ने कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। इस नजारे को देखकर अनेक ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। अजगर के इस स्वरूप को देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई।
रेंजर भूपेंद्र सिंह ने वन विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा। अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के जंगल में लेकर गई, जहां उसे सुरक्षित छोड़ दिया।