नहाने गया 12 साल का बच्चा स्विमिंग पूल में डूबा- अस्पताल में छोड़....
वाटर पार्क के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।;
सिरसागंज। वाटर पार्क में नहाने के लिए गए 12 साल के बालक के स्विमिंग पूल में डूब कर मौत हो गई है। अस्पताल पहुंचे वाटर पार्क के कर्मचारी बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद वाटर पार्क पर ताला भी जड़ दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रंजीत का 12 वर्षीय बेटा वनखंडेश्वर रोड स्थित एके वाटर पार्क के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी होने के बाद वाटर पार्क के कर्मचारी पूल में डूबे बच्चे को निकाल कर अपनी गाड़ी से सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और वहां पर उसकी लाश को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद वाटर पार्क का भी ताला जड दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात अखिलेश भदोरिया तथा को सिरसागंज अनिवेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।
मृतक के पिता रणजीत ने वाटर पार्क के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।