एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया 79वॉ स्वतन्त्रता दिवस

सुबह 9 बजे से ही कॉलेज परिसर में देशभक्ति का वातावरण व्याप्त था।;

Update: 2025-08-15 07:21 GMT

मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड़ स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वॉ स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। सुबह 9 बजे से ही कॉलेज परिसर में देशभक्ति का वातावरण व्याप्त था। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज निदेशक डॉ अरविन्द कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुआ। निदेशक ने स्वंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए समस्त स्टाफ और छात्रों से देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आहवान किया। कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोंधन में कहा कि स्वतन्त्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हम पूरे उत्साह के साथ मनाते है और अपने राष्ट्रीय ध्वज तथा संविधान के प्रति सम्मान व आस्था व्यक्त करते हैं।


इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं के विधार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और नृत्य प्रस्तुत किए। मंच का संचालन बी0फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्राएं सताक्षी और शिवांशी ने किया। वही वाणी, स्नेहा, यशराज और विनित ने देशभक्ति गीतो पर अपनी प्रस्तुति दी। पूरा कार्यक्रम अनुशासन, उत्साह और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा।


पदाधिकारीगणो ने अपने-अपने सम्बोधन मे ‘‘भारत की आजादी का इतिहास‘‘ विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्षणों और महापुरूषों के बलिदानों को याद किया गया। तथा बी0फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र आसिम ने स्वतंत्रता संग्राम पर अपने भाषण सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर कॉलेज में भाषण व अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और कार्यक्रम का समापन ‘‘वंदे मातरम्‘‘ के साथ हुआ।


इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण व कॉर्डिनेटर डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डॉ पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, ईशान अग्रवाल, राबिया प्रवीन, पल्लवी, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, जूबैर, संजीव रतन तिवारी, अनुराग, मिनाता, सलमान, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय, विकास, सोनू कुमार, राहुल, अक्षय वर्मा, सना जैदी, एलिश, शुभम शर्मा, शुभम आदि उपस्थित रहे।



Tags:    

Similar News