सड़क हादसे में 35 लोग हुए घायल- इतने लोगों की हालत नाजुक

हादसे में करीब 35 श्रद्धालु घायल हो गए।

Update: 2025-08-26 15:45 GMT

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाराबंकी बहराइच मार्ग पर रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब एक बजे अवस्थी ढाबा के पास रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं की पिकअप में टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में करीब 35 श्रद्धालु घायल हो गए। ये लोग गोंडा स्थित दुखरन नाथ महादेव मंदिर में दर्शन-पूजा करके लौट रहे थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी, रामनगर पहुंचाया। वहां पांच लोगों की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने हादसे में घायल लोगों के घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जिला चिकित्सालय में भर्ती घायलों में जयकरण (30), रामगोपाल (45), रोलमाटी (40), श्यामलाल (49) और दिनेश (48) शामिल हैं।Full View

Tags:    

Similar News