30 साल में 340 गुना बढ़ोतरी-सांवलिया सेठ मंदिर मे चढ़ावा 225 करोड़ पार
मंदिर में आने वाले चढ़ावे में 30 साल के भीतर 340 गुना से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चित्तौड़गढ़। सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे की राशि 30 साल में 340 गुना बढ़ गई है, जिसके चलते मंदिर का चढ़ावा 225 करोड़ के पार पहुंच गया है।
चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर अब देश भर के श्रद्धालुओं के बीच आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है, जिसके चलते मंदिर में आने वाले चढ़ावे में 30 साल के भीतर 340 गुना से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
दरअसल सांवलिया सेठ के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्त भगवान को अपना हिस्सेदार मानकर अपनी आमदनी का हिस्सा भगवान को समर्पित करते हैं।
इस साल वार्षिक चढ़ावा 225 करोड रुपए के पार पहुंच गया है, यदि 30 साल पहले की बात करें तो मंदिर में चढ़ावे की धनराशि तकरीबन 65 लाख रुपए थी, अब मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लाखों में पहुंच गई है।
विशेष मौकों पर तो एक दिन में 15 लाख से भी अधिक भक्ति मंदिर में दर्शन पूजन को पहुंचते हैं।