नहाने गए 3 युवक नदी में डूबे- एक की हो गई मौत

तीन युवक डूब गये जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दो को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।;

Update: 2025-07-07 15:17 GMT

प्रतापगढ। जिले में रविवार को चमराउरा नदी में नहाने गये तीन युवक डूब गये जिसमें से एक की मौत हो गयी जबकि दो को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय ग्राम चिलबिला रंजीत पुरकोट कोतवाली नगर के तीन दोस्त प्रखर सिंह , राजवीर सिंह और युवराज सिंह थाना क्षेत्र कोहंडौर के महादेवन घाट पर चमराउरा नदी नहाने गए थे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए आस पास के लोगों के हल्ला गुहार मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला। राजवीर और युवराज को बचा लिया गया लेकिन प्रखर की डूबने से मौत हो गई।

Tags:    

Similar News