ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से ICU में भर्ती 3 मरीजों की मौत-2 को बचाया

घटना में पांच मरीज प्रभावित हुए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है।;

Update: 2025-07-28 05:51 GMT

जालंधर। सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई बाधित होने के बाद बुरी तरह से अपरा तफरी मच गई। 2 मिनट के लिए बाधित हुई ऑक्सीजन आपूर्ति के चलते 5 मरीज प्रभावित हो गए, इनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन तीन मरीजों की मौत हो गई है।

जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रविवार की देर रात ऑक्सीजन प्लांट से 2 मिनट के लिए आपूर्ति बाधित होने से अस्पताल में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से आईसीयू में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई है। ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने की इस घटना में पांच मरीज प्रभावित हुए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया है।


अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से आपूर्ति बाधित होने से तीन लोगों की मौत के बाद हॉस्पिटल में हंगामा मच गया, विरोध पर उतरे परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलने के बाद अस्पताल में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने के मामले को लेकर डॉक्टर के साथ बंद कमरे में मीटिंग की। डीसी हिमांशु अग्रवाल भी रात को ही मौके पर पहुंच गए।

ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से मरे लोगों की पहचान 15 वर्षीय अर्चना, 32 वर्षीय अवतार लाल और 30 वर्षीय राजू के रूप में की गई है।

Tags:    

Similar News