हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाली 10वीं की 2 स्टूडेंट मिली प्रेग्नेंट- ऐसे...

पुलिस ने स्टूडेंट के प्रेग्नेंट होने के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2025-07-26 10:52 GMT

भुवनेश्वर। कंधमाल जनपद के दो सरकारी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली दसवीं की दो छात्राओं के प्रेग्नेंट मिलने से हड़कंप मच गया है। दो थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शनिवार को उड़ीसा के कंधमाल जनपद के दो सरकारी छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाली दसवीं की दो छात्राएं गर्भवती होना पाई गई है।

राज्य के टुमुडीबांध ब्लॉक क्षेत्र के दो अलग-अलग स्कूलों के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली इन दो छात्राओं के प्रेग्नेंट होने का उस समय पता चला जब गर्मी की छुट्टियां बिताने के बाद दोनों लड़कियों ने स्कूल से मिलने वाले सैनिटरी नैपकिंस लेने से इनकार कर दिया था।

अनहोनी का शक होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा की गई जांच में दोनों स्टूडेंट के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने कोटगढ़ और बेलघर थाना क्षेत्र के स्कूलों के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं, पुलिस ने स्टूडेंट के प्रेग्नेंट होने के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News