तेल डलवाते ही एक के बाद एक 19 कारें बंद-CM काफिले की कारों में मिला
जांच में तेल के साथ पानी निकला। मौके पर पहुंचे अफसरों ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है।
रतलाम। तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंची मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां तेल भरवाने के बाद कुछ दूर जाकर बंद हो गई। जांच में तेल के साथ पानी निकला। मौके पर पहुंचे अफसरों ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एंप्लॉयमेंट कॉन्क्लेव एमपी राइस-2025 का आयोजन होने जा रहा है। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने के लिए इंदौर से बुलाई गई 19 इनोवा कारें बृहस्पतिवार की देर रात जब निर्धारित किए गए पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के लिए पहुंचे तो वहां से तेल भरवाने के बाद यह सभी गाड़ियां कुछ दूर चलने के बाद एक-एक करके बंद होती गई।
रास्ता जाम होता देख सभी गाड़ियों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा किया गया। बाद में गाड़ियों के टैंक खोलकर देखे गए तो उनमें डीजल के साथ पानी भरा निकला।
मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन में ऊपर से लेकर नीचे तक बुरी तरह से हड़कंप मच गया। रात के अंधेरे में ही अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले के लिए इंदौर से दोबारा से नई गाड़ियों का अरेंजमेंट किया गया।