राजधानी में धंसी 15 फीट सड़क-विधानसभा कैंपस में भरा पानी-लोगों का बवाल

राजधानी के गोमती नगर- आशियाना में जबरदस्त जल भराव हो गया है।;

Update: 2025-08-14 08:09 GMT

लखनऊ। रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते राजधानी के अलीगंज में तकरीबन 15 फीट सड़क जमीन में धंस गई है। बुद्धेश्वर में हुए जल भराव के बाद लोगों ने बवाल खड़ा करते हुए जाम लगा दिया।

बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने लगातार बरस कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। वर्ष 2017 में अगस्त महीने में 161.5 मिली मीटर बारिश हुई थी, उसके बाद 13 अगस्त को एक दिन के भीतर 117.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।


इस बीच अलीगंज में राधेलाल स्वीट्स के सामने से होकर गुजर रही सड़क जमीन में तकरीबन 15 फीट धंस गई है, जिससे लोगों के सामने आने जाने की परेशानी उत्पन्न हो गई है।


केजीएमयू ट्रामा सेंटर के अलावा विधानसभा कैंपस में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश का पानी भर गया है। राजधानी के गोमती नगर- आशियाना में जबरदस्त जल भराव हो गया है।

बुद्धेश्वर में हुए जल भराव के बाद परेशान लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया। कानपुर रोड पर सरोजिनी नगर में जाम लगाते हुए पब्लिक ने विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अंगुली उठाई है।Full View

Tags:    

Similar News