सड़क किनारे बैठे मासूम को स्कूल बस में रौंदा मौके पर मौत ड्राइवर फरार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Update: 2025-10-17 09:24 GMT

श्रावस्ती। घर के बाहर सड़क किनारे दिशा शौच कर रहे मासूम को बेलगाम होकर दौड़ रही स्कूल बस ने रौंद दिया, जिससे बालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


 इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली कलां गांव के मोहारी कलां के रहने वाले शीश राम का 4 वर्षीय बेटा सवेरे के समय घर के बाहर सड़क किनारे शौच कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सत्य दा आर्यन स्कूल की बस जो सिसवारा पुरुषोत्तमपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, उसने बच्चे को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया।

 हादसा होते ही ड्राइवर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।

 थाना अध्यक्ष पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और हादसा करने वाली बस को अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया।

 बताया जा रहा है कि हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही होना पाई गई है। जिस जगह मासूम बैठा हुआ था वहां सड़क की चौड़ाई पर्याप्त थी।

 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News