आखिर विराट ने कर ही दिया टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान- कोहली ने....
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली नामक एक अध्याय का अंत हो गया है।;
नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर ही दिया है। पिछले दिनों संन्यास लेने की सोचने की बात कहने वाले कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने संन्यास की जानकारी दी है।
सोमवार को टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने संन्यास की जानकारी दी है।
विराट कोहली से पहले पिछले हफ्ते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था, पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात चल रही थी कि विराट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपने संन्यास के संबंध में जानकारी दे दी है। लेकिन बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए कोहली से फैसले पर पुनर्विचार को कहा था।
लेकिन सोमवार को कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली नामक एक अध्याय का अंत हो गया है।