वोट चाेरी के खिलाफ ‘करो या मरो’ की तर्ज पर लड़ेंगे- कांग्रेस

इसमें कहा गया है कि खरगे इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।;

Update: 2025-08-08 15:10 GMT

नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट चोरी के खिलाफ गांधी जी के ‘करो या मरो’नारे के अनुरूप लड़ाई लड़ी जाएगी इसलिए पार्टी ने सोमवार को प्रभारी महासचिवों तथा सहयोगी संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलायी है जिसमें मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार बापू ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान हमें ‘करो या मरो’ का आह्वान किया था पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए उसी तर्ज पर ‘करो या मरो’ अभियान शुरु करेगी।

इससे पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस संबंध में लिये गये फैसले को लेकर सभी प्रभारी महासचिवों तथा सहयोगी संगठनों के प्रमुखों को सूचित किया कि खरगे ने पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा उजागर किए गए मतदाता सूची में हेराफेरी और चुनावी धोखाधड़ी के विरुद्ध पार्टी की आगे की रणनीति और राष्ट्रव्यापी अभियान पर चर्चा के लिए पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और सहयोगी संगठनों के प्रमुखों की एक बैठक 11 अगस्त को शाम 4.30 बजे पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड में बुलाई है। इसमें कहा गया है कि खरगे इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि शनिवार को पार्टी की प्रदेश इकाइयों को इस चुनावी धोखाधड़ी में भारतीय जनता पार्टी -चुनाव आयोग की सांठगांठ को उजागर करने के लिए राज्य मुख्यालयों पर गांधी की ऐतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्क्रीन पर प्रसारण भी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News