चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर प्रदर्शन मामले में TMC नेता कोर्ट में हुए पेश

तृणमूल कांग्रेस के कई नेता राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए हैं।;

Update: 2025-05-13 11:46 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए हैं। सभी को अदालत ने समन भेजा था।

मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के कई नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए हैंतृणमूल कांग्रेस के कई नेता राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए हैं।। अदालत की ओर से जारी किए गए समन को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता डैरेक ओ ब्रायन, साकेत गोखले, शांतनु सेन और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने अदालत में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक उसे समय धारा 144 लागू थी इसके बावजूद तृण मूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में चार्ज शीट के साथ शिकायत भी दाखिल की थी, जिस पर अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजा था।Full View

Tags:    

Similar News