जिस व्यक्ति का हाथ लगने से गिरी थी राकेश टिकैत की पगड़ी उसने मांगी माफी

राकेश टिकैत का विरोध करते हुए उन्हें वापस जाने की बात कही गई थी।;

Update: 2025-05-03 07:21 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के टाउन हॉल परिसर से निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान हुई धक्का मुक्की में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की पगड़ी जिस व्यक्ति का हाथ लगने से गिरी थी, उसने किसान महा पंचायत से पहले वीडियो जारी कर माफी मांगी है।

शनिवार को शहर के थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी सौरभ वर्मा ने शुक्रवार को टाउन हॉल के मैदान से निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की पगड़ी गिरने को लेकर माफी मांगी है।

बाकायदा वीडियो जारी करते हुए सौरभ वर्मा ने कहा कि बीते दिन शहर के टाउन हॉल से निकाली गई जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए वह भी गया हुआ था। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी के राकेश टिकैत का विरोध करते हुए उन्हें वापस जाने की बात कही गई थी।

सौरभ वर्मा ने कहा है कि इस दौरान हुई धक्का मुक्की में उसका हाथ चौधरी राकेश टिकैत की पगड़ी से लग गया था, जिसके चलते उनके सिर से गिरी पगड़ी को उसने संभालते हुए दोबारा से उनके सिर पर रख दिया था।

सौरभ वर्मा ने कहा है कि यदि मेरे हाथ लगने से गिरी पगड़ी की वजह से उनके मान सम्मान को किसी तरह की ठेस पहुंची है तो वह उसके लिए चौधरी राकेश टिकैत से माफी मांगते हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत को लेकर शहर के टाउन हॉल से जनाक्रोश रैली निकल गई थी।

इस रैली में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी एवं हूटिंग के साथ धक्का मुक्की की घटना चौधरी राकेश टिकट के साथ कारित कर दी थी।Full View

Tags:    

Similar News