GIC में हुई किसान महापंचायत टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ खत्म
किसान महापंचायत अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के साथ ही समाप्त हो गई है।;
मुजफ्फरनगर। मान सम्मान की सुरक्षा की दुहाई देते हुए बुलाई गई किसान महापंचायत टाउन हॉल में अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद हुए राष्ट्रगान के साथ ही समाप्त हो गई है। महापंचायत के परिणाम को लेकर भाकियू सुप्रीमो ने कहा है कि हम यहां कोई फैसला नहीं लेने आए थे केवल अपनी ताकत दिखानी थी। महापंचायत को लेकर अधिकारी और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे।
शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर बीती रात आहूत की गई किसान महापंचायत अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के साथ ही समाप्त हो गई है।
शहर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के किसान भारी संख्या में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
भारतीय किसान यूनियन की इस महापंचायत को समूचे विपक्ष का पूरा सहयोग मिला, जिसके चलते विपक्षी दलों के तकरीबन सभी छोटे बड़े नेता इस महा पंचायत में शामिल हुए दिखाई दिए हैं।
किसान महा पंचायत में बोलने वाले सभी प्रवक्ताओं ने किसानों के मान सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही।
तकरीबन कई घंटे तक चली किसान महापंचायत का समापन टाउन हॉल के मैदान पर अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान से हुआ।
किसान महा पंचायत के परिणाम को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि हम कोई फैसला लेने नहीं आए थे, बल्कि किसानों को अपनी ताकत दिखाने थी और कम समय में उसे बखूबी दिखा दिया है।
उन्होंने महापंचायत के सफल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ मीडिया तथा अन्य को धन्यवाद दिया और कहा कि वैसे तो किसी भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने किसान महापंचायत के दौरान किसी के साथ कोई बेहूदगी नहीं की है।
क्योंकि सभी को शांति के साथ रहने की हिदायत दी गई थी, इसके बावजूद यदि किसी के साथ कोई अभद्रता हो गई है तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं।