फिर हुआ भाइयों का मिलन- उद्धव व राज की मुलाकात के बाद
उद्धव ठाकरे गणेश उत्सव के अवसर पर अपने भाई राज ठाकरे के घर शिव तीर्थ गए थे।
मुंबई। शिवसेना उद्धव के नेता उद्धव ठाकरे की आज एक बार फिर से अपने चचेरे भाई राज ठाकरे के साथ मुलाकात हुई है। शिवसेना उद्धव और मनसे के बीच गठबंधन को लेकर बैठक आयोजन को लेकर चर्चा की गई है।
शिवसेना उद्धव के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे के बीच जमी रिश्तो की बर्फ अब धीरे-धीरे लगातार पिघल रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे की अपने भाई राज ठाकरे के साथ मुलाकात हुई है। उद्धव ठाकरे का आज अपने भाई राज ठाकरे के घर जाना राज्य में अगले दिनों होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच सुलह होने का एक और मजबूत संकेत दे रहा है।
कभी दूर-दूर रहने वाले इन चचेरे भाइयों की आज हुई मुलाकात के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की आज चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से हुई मुलाकात के बाद अब दोनों दलों के प्रमुख नेताओं के बीच राज ठाकरे के शिव तीर्थ आवास पर बैठक चल रही है।
उल्लेखनीय है कि राज ठाकरे जुलाई महीने में उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास मातोश्री पहुंचे थे।
इसके बाद उद्धव ठाकरे गणेश उत्सव के अवसर पर अपने भाई राज ठाकरे के घर शिव तीर्थ गए थे।