पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते सपा नेता पार्टी से....
बेशक निष्कासन हो गया है इसके बावजूद सच बोलने से पीछे नहीं हटूंगा।
इटावा। समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के इटावा इकाई के अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी हाई कमान के निर्देश के क्रम में स्थानीय नेता मनीष यादव यादव को पार्टी विरोधी की स्थितियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। ऐसा कहा गया कि मनीष यादव काफी समय से पार्टी लाइन से अलग हट कर अपनी रायशुमारी करने में जुटे हुए थे जो पार्टी के प्रमुख नेताओं को रास नहीं आ रहा था । इस बारे में कई बार मनीष यादव को इस बाबत हिदायत भी दी गई लेकिन मनीष यादव का पार्टी विरोधी बयानात लगातार जारी रहा जिसके चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के क्रम में निष्कासन की कार्रवाई अमल में लाई गई है।
मनीष यादव को 2022 विधानसभा चुनाव के समय आगरा के प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने 2012 में बसपा और 2017 में भाजपा से जसवंतनगर विधानसभा से अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था । इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने गुरु स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मनीष यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। साल 2023 में मनीष यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उनके खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास अपहरण रंगदारी समेत 19 मामले इटावा,लखनऊ आदि जिलों में दर्ज है। वह इटावा जिले की चौबिया थाने के गैंगस्टर भी है।
समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद अपनी सफाई में मनीष यादव ने कहा कि उनके ओर से कोई पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की गई है,जो सच था वहीं बोला गया है। बेशक निष्कासन हो गया है इसके बावजूद सच बोलने से पीछे नहीं हटूंगा।