गठबंधन में घमासान- सपा यूथ ब्रिगेड ने फूंका सांसद इमरान मसूद का पुतला

विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।;

Update: 2025-05-06 08:21 GMT

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए गठित किए गए गठबंधन में इस समय बुरी घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी के विधायक के समर्थन में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पुतला जलाया। प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष ने किया था।

मंगलवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के टाउन हॉल रोड पर पहुंचे समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने संगठनज के जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में विधायक आशु मलिक के समर्थन में सहारनपुर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का पुतला जलाया।

प्रदर्शन के बीच पुतला जलाने वाले कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक आशुतोष मलिक गरीबों एवं वंचितों की आवाज है, जिसके चलते वह लगातार विधानसभा में इलाके की समस्या उठा रहे हैं।

राशिद मलिक ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर अधिकारियों को फोन कर राजनीतिक माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव के करीबी विधायक आशु मलिक की छवि खराब करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रदर्शन में जिला महासचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष सुलेमान मलिक, सदर विधानसभा अध्यक्ष उमर दराज अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News