रायबरेली पहुंचे राहुल ने फिर चौंकाया- अचानक से रूकवाई कर और फिर...

राहुल गांधी ने उनसे हाथ मिलाया और उनका हाल-चाल पूछा।;

Update: 2025-04-29 10:31 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से सभी को बुरी तरह से चौका दिया है। रास्ते में समर्थकों देखकर अचानक अपनी कार रोकने वाले कांग्रेस सांसद ने गाड़ी से उतरकर समर्थकों से हाथ मिलाया और उनका हाल-चाल पूछा।

मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी 2 दिन के उत्तर प्रदेश दौरे के अंतर्गत सवेरे के समय अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विशाखा फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है।

सांसद राहुल गांधी के आज के रायबरेली दौरे की मुख्य बात यह रही है कि फैक्ट्री जाते समय रास्ते में खड़े मिले समर्थकों को देखकर राहुल गांधी से रहा नहीं गया और उन्होंने अचानक से अपनी गाड़ी रुकवा दी और कार से उतरने के बाद सीधे समर्थकों के पास पहुंचे। राहुल गांधी ने उनसे हाथ मिलाया और उनका हाल-चाल पूछा।

इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी का प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वेलकम किया।Full View

Tags:    

Similar News