नगदी भरे बैग के साथ शिवसेना MLA के दिखाई देने से राजनीति में गर्माहट
अब वायरल हुए वीडियो के माध्यम से इसमें पहला खोखा दिखाई दे गया है।;
मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना विधायक के नगदी भरे बैग के साथ दिखाई देने से महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है। संजय राउत द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में 50 खोखे वाली सरकार।
शुक्रवार को शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायक एवं राज्य की सीएम देवेन्द्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय सिरसाट का एक वीडियो सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री कमरे के भीतर लगे बिस्तर पर बैठकर आराम के साथ सिगरेट में कश लगा रहे हैं।
वायरल किये वीडियो में उनकी बगल में पैसों से भरा एक बैग रखा हुआ है, कैबिनेट मंत्री के कमरे में एक कुत्ता भी दिखाई दे रहा है, इसके अलावा एक अन्य सूटकेस भी रखा हुआ दिखाई दिया है, हालांकि वह बंद था।
एक्स पर पोस्ट किया गए वीडियो को लेकर संजय राउत ने लिखा है कि मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ऊपर तरस आ रहा है, आखिर वह कितनी बार ऐसे ही बैठे-बैठे अपनी प्रतिष्ठा को तार तार होते देखते रहेंगे?
उधर उद्धव गुट के शिवसेना विधायक एवं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा है कि हम पहले से ही इस बात को डंके की चोट पर कह रहे थे कि महाराष्ट्र में 50 खोखे वाली सरकार है, अब वायरल हुए वीडियो के माध्यम से इसमें पहला खोखा दिखाई दे गया है।