वक्फ कानून के खिलाफ पीडीपी सड़क पर- नारेबाजी के साथ प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए नए वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया।;

Update: 2025-04-11 11:43 GMT

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए नए वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया। शहर में विरोध मार्च निकालने की चाहत रखने वाले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर दफ्तर पर ही रोक दिया।

शुक्रवार को नए वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता संगठन के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए, जहां नारेबाजी करते हुए पीडीपी कार्यकर्ताओं ने नए वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया।


पार्टी के महासचिव खुर्शीद आलम के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता नए वक्फ कानून के विरोध में शहर के केंद्र की ओर मार्च करना चाहते थे, लेकिन पहले से ही मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें मार्च की इजाजत नहीं दी।

पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में बैरिकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को वहीं पर रोक दिया, जिसके चलते पीडीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर पर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में झंडा बुलंद किया।Full View

Tags:    

Similar News