ऑपरेशन सिंदूर- बोले खड़गे राहुल- हर कदम का समर्थन- सरकार व सेवा..

कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ है।;

Update: 2025-05-07 11:42 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए कहा है कि वह और उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के हर कदम का समर्थन करती है और वह सरकार और सेना के साथ हैं।

बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ है तथा उनके हर कदम का समर्थन करती है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार की हर कार्यवाही का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर कोई भेदभाव नहीं है और हम सब एकजुट होकर दुश्मन के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने कहा है कि हमें भारतीय सेवा उसके शौर्य तथा पराक्रम पर गर्व है। कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों के साथ है।

खड़गे ने कहा है कि कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से उत्पन्न आतंकवाद के विरुद्ध भारत की स्पष्ट और अलग राज्य नीति का समर्थन किया तथा भारतीय सैन्य बलों के साहस को सलाम किया।Full View

Tags:    

Similar News