बाइक पर औचक निरीक्षण को पहुंचे MLA ने निर्माण की धीमी गति व गुणवत्ता..

निर्माण सामग्री और खिलाड़ियों के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया।

Update: 2025-09-06 10:05 GMT

संत कबीर नगर। बाइक पर सवार होकर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे विधायक ने स्टेडियम निर्माण की धीमी गति और उसकी गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई और उन्होंने संबंधित विभाग एवं ठेकेदार को वार्निंग भी दी।

शनिवार को धनघटा में सिरसी स्टेडियम का औचक निरीक्षण करने के लिए बाइक पर पहुंचे विधायक गणेश चौहान ने मैदान की स्थिति, निर्माण सामग्री और खिलाड़ियों के लिए जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया।

अपने गनर के साथ बाइक पर विधायक को अचानक वहां पहुंचा देख मौके पर मौजूद कर्मचारी बुरी तरह से आश्चर्य चकित रह गए।

निरीक्षण के बाद विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाए। टेलीफोन पर अधिकारियों एवं ठेकेदार से वार्ता कर रहे हुए विधायक ने साफ किया कि निर्माण में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

विधायक ने स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल और मैदान की नियमित देखरेख किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन के लिए बेहतर माहौल का होना जरूरी है।

Tags:    

Similar News