मंत्री के बिगड़े बोल- विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

चारों तरफ हंगामा होने के बावजूद अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।;

Update: 2025-05-16 07:50 GMT

भोपाल। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की अगुवाई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राजभवन के सामने धरना दे रहे कांग्रेस विधायकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रति पक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचा था।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की।

इसके बाद कांग्रेस विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरना देकर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राजभवन के बाहर धरना दे रहे विधायकों को जबरदस्ती उठाकर गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री विजय शाह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। विवाद बढ़ने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

लेकिन कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह ने चारों तरफ हंगामा होने के बावजूद अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।Full View

Tags:    

Similar News