बोली मायावती- OBC को लेकर राहुल का बयान केवल घड़ियाली आंसू

संवैधानिक हक दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी करी एवं विश्वसनीय नहीं रही है।;

Update: 2025-07-26 06:06 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग समाज को लेकर दिए गए बयान को घड़ियाली आंसू करार देते हुए पब्लिक से इनके बहकावे में नहीं आने का आह्वान किया है।

शनिवार को सोशल मीडिया की राजनीति करने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ऊपर अपना निशाना साधते हुए एक्स पर किए गए ट्वीट में लिखा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का यह स्वीकार करना कि देश की विशाल आबादी वाले पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों की राजनीतिक एवं आर्थिक, आशा, आकांक्षा एवं आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी करी एवं विश्वसनीय नहीं रही है।

उन्होंने लिखा है कि यह कोई नई बात नहीं है बल्कि यह दिल में कुछ और जुबान पर कुछ तथा स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है।

मायावती ने लिखा है कि राहुल गांधी का यह बयान इस तरह से जग जाहिर होने जैसा है कि देश के करोड़ों शोषित, वंचित, अपेक्षित एससी तथा एसटी समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी का ऐसा ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण रवैया लगातार रहा है और इसी कारण इन वर्गों के लोगों को फिर से अपने आत्म सम्मान स्वाभिमान तथा अपने पैरों पर खड़ा होने की ललक की वजह से बहुजन समाज पार्टी बनानी पड़ी।Full View

Tags:    

Similar News