अंबेडकर पर टिप्पणी करने वाले साधु संतों को मायावती ने दी नसीहत

अतः इस बारे में भी कुछ कहने से पहले इनको ज़रूर बचना चाहिये, यही नेक सलाह है।

Update: 2025-09-13 09:36 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शनिवार को साधु संतों को नसीहत देते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में बोलने की बजाय चुप रहें तो अच्छा होगा क्योंकि वे लोग बाबा साहब की विद्वता के आगे कुछ नहीं हैं।

मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जैसाकि विदित है कि आएदिन सुर्ख़ियों में बने रहने हेतु विवादित बयानबाज़ी करने वाले कुछ साधु-सन्तों को परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में रहे उनके अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण इनको इस बारे में कोई भी ग़लत बयानबाज़ी आदि करने की बजाय यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अनुयायी, मनुस्मृति का विरोध क्यों करते हैं? उसे भी इनको अपनी जातिवादी द्वेष की भावना को त्याग कर ज़रूर समझना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ, इन्हें यह भी मालूम होना चाहिये कि बाबा साहेब महान् विद्वान व्यक्तित्व थे। इस मामले में कोई भी टीका-टिप्पणी करने वाले साधु-सन्त, इनकी विद्वता के मामले में कुछ भी नहीं हैं। अतः इस बारे में भी कुछ कहने से पहले इनको ज़रूर बचना चाहिये, यही नेक सलाह है।

Tags:    

Similar News