विचारधारा परिवारवाद से ग्रसित हो, वह राष्ट्रवाद कैसे जानेगा: BJP
औरंगजेबवाद, अपराधवाद, परिवारवाद और जातिवाद से ग्रसित हो, वह राष्ट्रवाद कैसे जानेगा।;
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस एन सिंह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी की विचारधारा औरंगजेबवाद, अपराधवाद, परिवारवाद और जातिवाद से ग्रसित हो, वह राष्ट्रवाद कैसे जानेगा।
प्रदेश प्रवक्ता एस एन सिंह ने कहा कि औरंगजेब को महान कहने वाले,भारत माता को डायन कहने वाले अखिलेश यादव और उनकी पार्टी से जब आप राष्ट्रवाद के बारे में पूछेंगे,तो वे ऐसे ही जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जिसकी नीति वोट की नीति हो। वह राष्ट्र और विदेश नीति पर ऐसी ही चर्चा करेगा। जैसा अखिलेश यादव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को जानना और समझना है, तो राष्ट्रवाद को अपनाना होगा और भारत की संस्कृति को अपनाना होगा।