कमिश्नरी पर किसानों का डेरा-मांगों को लेकर प्रदर्शन- बोले गौरव टिकैत..
किसान सवेरे से तिरंगे ध्वज के साथ अपने ट्रैक्टर लेकर कमिश्नरी पर पहुंच रहे हैं।;
मेरठ। तिरंगा ट्रैक्टर मार्च निकालने को कमिश्नरी पर पहुंचे किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। फिलहाल लंगर चल रहा है, इसके बाद पंचायत शुरू होगी।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा कमिश्नरी पर आयोजित की गई किसान ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में शामिल होने को किसान सवेरे से तिरंगे ध्वज के साथ अपने ट्रैक्टर लेकर कमिश्नरी पर पहुंच रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन ने कमिश्नरी दफ्तर पर सड़क पर टेंट लगाकर मार्च की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल लंगर चल रहा है इसके बाद पंचायत शुरू होगी।
इस दौरान मुख्य अतिथि गौरव टिकैत ने कहा है कि किसान देश चलाता है लेकिन वही आज सबसे ज्यादा परेशान है।
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान किसानों की समस्याओं को गौरव टिकैत के सामने रखना शुरू किया और कहा की समस्याओं के समाधान के बगैर किसान यहां से नहीं जाएंगे।
किसान पंचायत के मुख्य अतिथि गौरव टिकैत के मौके पर पहुंचते ही किसानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बार काउंसिल से एडवोकेट अमित दीक्षित ने किसानों के बीच पहुंचकर अपनी टीम के साथ किसानों को समर्थन दिया और कहा कि अगर किसी भी कोई कागजी कार्यवाही की जरूरत होगी तो हमारी टीम उसके लिए तैयार है।