चुनाव आयोग आज करेगा वोटर सूची विशेष निरीक्षण की घोषणा

पहले चरण में पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और असम में शुरू होगा अभियान — अगले साल विधानसभा चुनाव वाले राज्यों पर फोकस।

Update: 2025-10-27 03:51 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज वोटर सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision - SSR) को लेकर अहम घोषणा करने जा रहा है। आयोग इस अभियान को पहले चरण में उन राज्यों में शुरू करेगा जहां अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और असम शामिल हैं।

चुनाव आयोग की ओर से आज वोटर सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) की तारीखों और प्रक्रिया को लेकर औपचारिक घोषणा की जाएगी। पहले चरण में यह अभियान पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और असम जैसे राज्यों में चलाया जाएगा। ये वही राज्य हैं जहां अगले वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार, आयोग ने फिलहाल उन राज्यों को इसमें शामिल नहीं किया है जहां स्थानीय निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले बिहार में वोटर सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है और वहां की अंतिम मतदाता सूची पहले ही प्रकाशित की जा चुकी है। बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान नए मतदाता पंजीकरण, स्थानांतरण, सुधार और विलोपन जैसी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। स्थानीय बीएलओ (Booth Level Officers) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। आयोग का लक्ष्य है कि अगले चुनावों से पहले सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित किए जाएं।

Tags:    

Similar News