अंबेडकरवादी सिद्धांत पर चलने वाला दल है बसपा- मायावती

कांग्रेस जैसे दलो से अलग अंबेडकरवादी सिद्धांत और नीति पर चलने वाली है।;

Update: 2025-08-05 12:10 GMT

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने साफ किया है कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अथवा कांग्रेस जैसे दलो से अलग अंबेडकरवादी सिद्धांत और नीति पर चलने वाली है।

सुश्री मायावती ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि कुछ लोग बसपा की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिये उन्हे कहना है कि बसपा ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ है, तथा, ना ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है। बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के अम्बेडकरवादी सिद्धान्त व नीति पर चलने वाली पार्टी है।

उन्होने कहा कि इसके बावजूद ख़ासकर दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया बसपा की इमेज को बीच-बीच में धूमिल करने व राजनीतिक नुक़सान पहुँचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं, जिसको लेकर पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की ज़रूरत पड़ती रहती है।

बसपा अध्यक्ष ने पार्टी के लोगों से कहा कि वे राजनीतिक षडयंत्र के तहत् मीडिया के इस प्रकार के घिनौने हथकण्डों से हमेशा ज़रूर सावधान रहें और किसी के भी बहकावे में ना आये, क्योंकि जातिवादी तत्व अपने अम्बेडकरवादी कारवाँ को कमज़ोर करने के घिनौने षडयंत्र में हमेशा किसी ना किसी रूप में लगे रहते हैं।Full View

Tags:    

Similar News