बगावत पर BJP ने चार नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित
बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़ने वाले वरुण सिंह, अनूप श्रीवास्तव, पवन यादव और सूर्यभान पर गिरी पार्टी की गाज।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा ने चार नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। ये सभी नेता टिकट न मिलने के बाद बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए थे।
बताया जाता है कि भाजपा ने संगठनात्मक अनुशासन तोड़ने के आरोप में वरुण सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, पवन यादव और सूर्यभान को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी के आदेशों की अवहेलना करते हुए चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
निष्कासित नेताओं में वरुण सिंह — बहादुरगंज विधानसभा सीट से, अनूप कुमार श्रीवास्तव — गोपालगंज से,पवन यादव — कहलगांव सीट से (वर्तमान विधायक), और सूर्यभान है जो बड़हरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने पहले भी इन नेताओं को चेतावनी जारी की थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया। भाजपा ने कहा है कि ऐसे नेताओं के लिए पार्टी में किसी तरह की रियायत नहीं बरती जाएगी, क्योंकि अनुशासन पार्टी की सबसे बड़ी पहचान है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा की यह कार्रवाई आगामी चरणों में अन्य नाराज नेताओं के लिए भी एक सख्त संदेश है।