अखिलेश का बड़ा एक्शन- MLA को किया समाजवादी पार्टी से निष्कासित
बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से अनुशासनहीनता के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से जारी की गई निष्कासन चिट्ठी में कहा गया है कि विधायक पूजा पाल की ओर से की गई पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है, इसके लिए विधायक को सचेत भी किया गया था। लेकिन विधायक ने अपनी गतिविधियां बंद नहीं की।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधायक पूजा पाल की ओर से किया गया काम पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है, इसलिए विधायक को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है और उन्हें समाजवादी पार्टी के अन्य सभी पदों से भी हटाया जाता है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि विधायक अब समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम अथवा बैठक में भाग नहीं लेंगी और ना ही उन्हें किसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।