अखिलेश यादव की गाड़ियों का कटा आठ लाख का चालान- कैमरा चलाने..
यातायात पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों का ₹800000 का चालान काटा गया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों का₹800000 का चालान कटा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चालान की राशि जमा करने को कहा है।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की गाड़ियों के चालान को लेकर किए खुलासे में कहा है कि यातायात पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों का ₹800000 का चालान काटा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि बृहस्पतिवार को ही मुझे अपने काफिले की गाड़ियों के यातायात पुलिस द्वारा काटे गए चालान मिले हैं, मैंने उस कागज को पलट कर भी नहीं देखा, क्योंकि जब सरकार ने चालान किया है तो निश्चित ही उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई होगी।
अखिलेश यादव ने चालानी कार्यवाही को मंजूर करते हुए अपने आदमियों से कहा कि चालान की राशि ₹800000 जमा कर दो।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि निश्चित रूप से इसके पीछे की कहानी यही होगी कि जो सिस्टम यानी कैमरे को चला रहा होगा वह निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी का नेता होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं कैमरे के माध्यम से चालानी कार्यवाही करने वाले को ट्रेस करूंगा कि वह भाजपा का है या नहीं?
भारतीय जनता पार्टी की विधायक केतकी सिंह की ओर से लगाए गए टोंटी चोरी के आरोपों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर हमारे ऊपर इल्जाम लगे कि हम टोंटी ले गए हैं तो हमारे घर को क्या आप गंगाजल से धुलवाओगे?
उन्होंने कहा कि आप इस बात को भूल सकते हैं लेकिन मैं नहीं भूल सकता। टोंटी चोरी वाले मामले को लेकर एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन किया था।
एक पत्रकार ने पूरी जानकारी हासिल की थी इसमें सामने आया था कि आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ने यह कांड कराया था।