जेपी आंदोलन के नाम पर नई पीढ़ी को गुमराह न करें अखिलेश- भाजपा

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि जेपी आंदोलन जनता की क्रांति थी, किसी परिवार की जागीर नहीं थी।;

Update: 2025-07-05 14:52 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि सपा सुप्रीमो को पता होना चाहिये कि नई पीढ़ी को जेपी आंदोलन के नाम पर गुमराह नहीं किया जा सकता।

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि जेपी आंदोलन जनता की क्रांति थी, किसी परिवार की जागीर नहीं थी। अगर जेपी के विचारों से सच्चा जुड़ाव होता, तो समाजवाद की आड़ में परिवारवाद और अवसरवाद की खेती नहीं होती और फाइव स्टार कल्चर नहीं होता।

उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार में जेपीएनआईसी एक सफेद हाथी बन गया था, जनता का पैसा बर्बाद किया गया जिसका उपयोग शून्य था। उन्होने अखिलेश की ओर इशारा करते हुये कहा “जब तक आपकी कुर्सी थी, तब तक आपको जेपीएनआईसी की याद नहीं आई, अब सत्ता छिनने के बाद भावनात्मक लगाव जाग गया। जनता जानती है कि ये आपका भावनात्मक नहीं बल्कि राजनीतिक निवेश था।”

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि जेपीएनआईसी को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपना एक प्रशासनिक निर्णय और स्वागत योग्य कदम है । ताकि भवन का उपयोग हो, न कि दुरुपयोग , यह किसी के परिवार की मिल्कियत नहीं है । एलडीए की आलोचना करने वाले भूल गए कि उसी गोमतीनगर की जमीन पर अपने रिश्तेदारों के नाम प्लॉट दिलवाए थे।

Tags:    

Similar News