बोले अखिलेश- मंत्री का बयान महिला सैन्य अधिकारी का ही नहीं- सभी....

देश की महिलाओं की एकजुट शक्ति को ऐसे तत्वों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।;

Update: 2025-05-15 12:27 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए इसे देश की सभी महिलाओं एवं सशस्त्र बलों का अपमान करार दिया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर में भारत की कार्यवाही की अगुवाई करने वाली महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान को अत्यंत आपत्तिजनक करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि मंत्री का यह बयान ना केवल एक वरिष्ठ महिला सैन्य अधिकारी का अपमान है, बल्कि देश की सभी महिलाओं और सशस्त्र बलों का भी यह अपमान है।

सपा सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मंत्री का यह बयान भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों की महिला विरोधी मानसिकता को अच्छी तरह से उजागर करता है।

अखिलेश यादव ने पूछा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी मंत्री के विवादित बयान को लेकर स्वयं कोई कार्रवाई करेगी या देश की महिलाओं की एकजुट शक्ति को ऐसे तत्वों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।Full View

Tags:    

Similar News