फजीहत के बाद कांग्रेस ने जारी की गाइडलाइन- नत्थू फत्तू नेता नहीं.....
24 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव के मुताबिक ही अपना बयान देंगे।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करती फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों तरफ हो रही फजीहत से बैकफुट पर आई कांग्रेस ने अब पार्टी नेताओं पर नकेल कसते हुए गाइडलाइन जारी की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पहलगाम अटैक पर बयान देने को लेकर पार्टी नेताओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने सभी पदाधिकारियों को पहलगाम अटैक पर बयान देते समय सावधानी और अनुशासन बरतने को कहा है।
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि पहलगाम हमले को लेकर पार्टी के नत्थू फत्तू नेता नहीं केवल अधिकृत नेता ही पार्टी की ओर से बयान देंगे।
अगर कोई नेता पार्टी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा है कि सभी नेता, प्रवक्ता, पेनलिस्ट और सोशल मीडिया हैंडल्स सिर्फ कांग्रेस कार्य समिति की ओर से 24 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव के मुताबिक ही अपना बयान देंगे।