AAP को झटका खरड़ विधायक ने दिया इस्तीफा- बोली दिल हो रहा है भारी

विधानसभा सीट की विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दे दिया है।;

Update: 2025-07-19 10:07 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी को जोर का झटका देते हुए पंजाब की खरड विधानसभा सीट की विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। भारी दिल से राजनीति छोड़ने वाली विधायक ने इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है।

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान करने वाली पंजाब की खरडविधानसभा सीट की विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफा दे दिया है।

एक्स पर किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीद पर खरी उतरेगी।

आम आदमी पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देने वाली अनमोल गगन मान पंजाब सरकार में पर्यटन मंत्री रह चुकी है, वर्ष 2020 में उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी रणजीत सिंह गिल को तकरीबन 3718 वोटों से हराया था।Full View

Tags:    

Similar News