मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार- पिस्टल व 10 चोरी के मोबाइल जब्त

गिरोह के सरगना वसीम (38) और उसके सहयोगी अकरम (28) को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-10-06 13:07 GMT

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ईआर-II टीम ने मोबाइल चोरी और खरीद-फरोख्त करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना वसीम (38) और उसके सहयोगी अकरम (28) को गिरफ्तार किया है।

दोनों डीएलएफ भोपुरा, गाजियाबाद का निवासी है। उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 10 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने सोमवार को बताया कि वसीम पहले दिल्ली मेट्रो और बसों में जेबकतरी करता था, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने चोरी के मोबाइल खरीदने का धंधा शुरू कर दिया। वह दिल्ली-एनसीआर के पिकपॉकेट्स से मोबाइल खरीदकर उन्हें आगे बेचता था। अकर्म उसका ड्राइवर था जो मोबाइल की खेप पहुंचाने में मदद करता था। सुरक्षा के लिए आरोपी हमेशा अवैध हथियार साथ रखता था।

अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना पर कार्रवाई कर चारअक्टूबर को दोनों आरोपियों को वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों से बरामद मोबाइलों की आई एम ई आई जांच की जा रही है ताकि उन्हें असली मालिकों को लौटाया जा सके। पुलिस ने बताया कि वसीम के खिलाफ पहले से दिल्ली के विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज हैं, जबकि अकरम पहली बार गिरफ्तार हुआ है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News