चोरों पर चला चाबुक- दो अरेस्ट, 13 बाईकें बरामद- टीम को मिला इनाम

13 मोटरसाइकिल व 2 फर्जी नम्बर प्लेट, अवैध 1 तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व अवैध चाकू बरामद किया है।

Update: 2025-10-27 11:27 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिल व 2 फर्जी नम्बर प्लेट, अवैध 1 तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व अवैध चाकू बरामद किया है। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा मुण्डेट नहर पुल पर चैकिंग के दौरान 02 व्यक्ति 1.शौकिन्द्र पुत्र कृष्णपाल निवासी मौहल्ला ठाकुरद्वारा कस्बा ऊन थाना झिंझाना जनपद शामली 2. विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी मौहल्ला ब्रह्मनान कस्बा ऊन थाना झिंझाना जनपद शामली ने पुलिस द्वारा की जा रही चैंकिग को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया । थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा दोनो व्यक्तियों का पीछा कर पकड लिया गया जिनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की 01 चोरी की मोटर साईकिल, 01 अदद तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है । कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी अन्य मोटर साईकिल को रजवाहे के किनारे बधैव हाईवे के पास जंगल में गन्ने के खेत में इकट्ठा करके रखना बताया । अभियुक्तगण की निशानदेही पर रजवाहे के किनारे बधैव हाईवे के पास जंगल में गन्ने के खेत से 12 चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की गयी है । इस प्रकार थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा कुल 13 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी है । अभियुक्तगण से बरामद मोटर साईकिलों में से 04 वाहनो के सम्बन्ध में जनपद शामली में पूर्व से अभियोग पंजीकृत है, तथा शेष वाहनो के सम्बन्ध में जानकारी हेतु प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमंडी पर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।


अभियुक्तगण नें पूछताछ पर बताया कि हम अपना दैनिक खर्च पूरा करने के लिये भीड़भाड़ वाली जगहो अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मैरिज होम आदि से मोटर साईकिल चोरी करते थे तथा चोरी की गयी मोटर साईकिलों को राहगीरों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देते थे । अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली शामली, कांधला, कैराना, झिंझाना, गढ़ीपुख्ता आदि जगहों से मोटर साईकिल चोरी करना बताया गया है।Full View

Tags:    

Similar News