पुलिस ने ठगी गई रकम कराई वापस- पीड़ित के चेहरे पर लौटी खुशी

पुलिस अधीक्षक शामली एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना कैराना की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।

Update: 2025-10-10 11:11 GMT

शामली। एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने थाने पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र की प्रभावी कार्यवाही में ठगी के 16,000/-रुपये (शत-प्रतिशत) धनराशि वापस कराई गई।

पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के निर्देशन में अक्टूबर माह के दौरान मनाए जा रहे National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) के अंतर्गत साइबर जागरूकता एवं त्वरित निस्तारण अभियानों को गति प्रदान की जा रही है।

ज्ञात हो दिनाँक 29.09.2025 को आवेदिका सुहाना पुत्री राजुदीन निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द, कस्बा व थाना कैराना, जनपद शामली के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से 16,000/-रुपये की ठगी की गई थी। इस संबंध में आवेदिका द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी।

उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के प्रभावी नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेवा केन्द्र थाना कैराना द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। साइबर सेवा केन्द्र टीम द्वारा संबंधित बैंक से समन्वय एवं पत्राचार करते हुए आवेदिका के खाते से निकाली गई 16,000/- रूपये की संपूर्ण (शत-प्रतिशत) धनराशि वापस कराई गई है। आवेदिका सुहाना ने पुलिस अधीक्षक शामली एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना कैराना की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News