आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे कप्तान-दिए निर्देश

थाना थानाभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Update: 2025-10-10 08:43 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत मैन बाजार में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह द्वारा मार्ग में स्थित दुकानदारों, सर्राफा व्यापारियों तथा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को प्रदान करें। साथ ही, व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखने, दुकान बंद करते समय पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं बाजार क्षेत्र में आपसी समन्वय बनाए रखने हेतु भी जागरूक किया गया।


पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह द्वारा “मिशन शक्ति फेज-05” के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181 आदि) की जानकारी दी और कहा कि महिलाएं निडर होकर किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।महिलाओं को आत्मरक्षा के उपायों, सोशल मीडिया पर सतर्क रहने तथा साइबर अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए गए। पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान तभी सुनिश्चित हो सकता है जब महिलाएं स्वयं जागरूक, आत्मविश्वासी और साहसी बनें।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस बल द्वारा बाजार क्षेत्र, मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नागरिकों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक थानाभवन बिजेन्द्र सिंह रावत सहित थाना थानाभवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News