कप्तान ने किया पैदल गश्त- क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी जानी

कैराना में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण का जायजा लिया गया।

Update: 2025-10-06 06:03 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप द्वारा कस्बा कैराना में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण का जायजा लिया गया।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह द्वारा थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कैराना में पैदल गश्त की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कैराना व प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा । पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थल एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया।


गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । पुलिस का उद्देश्य जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है और इसके लिए पुलिस हर समय तत्पर है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में नियमित रूप से पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाते रहें, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। पैदल गश्त से जनता में पुलिस की दृश्य उपस्थिति बनी रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों पर भी अंकुश लगता है। महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना को किसी भी प्रकार की अराजकता, अपराध या शांति भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Tags:    

Similar News