कत्ल के कारनामे खोलने में 100% संजय हुए SSP- कारागार में कातिल
एसएसपी संजय कुमार वर्मा की कार्यशैली ऐसी है कि मुजफ्फरनगर जिले में हुई हत्याओं का 100 प्रतिशत खुलासा किया गया।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कमान पिछले करीब तीन माह से आईपीएस संजय कुमार के हाथों में है। जिले में उनके कार्यकाल के दौरान हुई हत्या की घटनाओं का एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने जांच पड़ताल कर घटनाओं का अल्प समय में खुलासा किया और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा की कार्यशैली ऐसी है कि मुजफ्फरनगर जिले में हुई हत्याओं का 100 प्रतिशत खुलासा किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा खोले गये कत्ल के काले कारनामों से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव रूडकली तालाब अली में दो बच्चों मृतक अरहान पुत्र वसीम उम्र करीब 5 वर्ष एवं इसकी बहन इनाया पुत्री वसीम उम्र करीब 1 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पहुंची थाना भोपा पुलिस ने जांच पड़ताल कर उसी दिन हत्या का खुलासा करते हुए कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाली मां मुस्कान पत्नी वसीम निवासी गांव रूडकली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया। पुलिस को पूछताछ में आरोपिया मुस्कान ने बताया था कि जुनैद पुत्र ईनाम निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर के साथ अवैध संबंध थे। जब मुस्कान का पति काम से चंडीगढ गया तो उसने जुनैद के साथ मिलकर दोनों बच्चों को खाने में जहर दे दिया जिससे दोनों बच्चों की मृत्यु हो गयी। इसके बाद थाना भोपा पुलिस ने 21 जून 2025 को वांछित आरोपी उक्त जुनैत को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया था।
थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत गुरूकुल स्कूल के पास बन्द पडे शराब ठेके की पीछे दिनांक 21.07.2025 को एक युवक अनुज पुत्र विनोद निवासी ग्राम खानुपुर थाना मन्सूरपुर का शव पड़ा मिला था। इस सम्बंध में मंसूरपुर थाने पर मुकदमा लिखा गया, जिसके बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मंसूरपुर पुलिस ने घटना का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपी अक्षय पुत्र सेन्सरपाल उर्फ भूधर, अमन पुत्र किशनपाल, दीपक पुत्र सहेन्द्र निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर को एनएच-58 पर शाहपुर कट के पास से गिरफ्तार किया गया तथा 2 बाल अपचारियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल चाकू तथा 2 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
ज्ञात हो कि दिनांक 21.06.25 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई सलमान पुत्र यमली खां की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाली उसकी पत्नी शाहिन पत्नी सलमान निवासी खाईखेड़ा थाना ककरोली जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी चमन मार्किट थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया गया। पुलिस को आरोपिया ने पूछताछ में बताया था कि उसने अपने पति से परेशान होकर उसे नशीली गोली देकर बाद में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।