SSP ने बदल डाले थानेदार - बबलू को बनाया शहर कोतवाल
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने 6 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने देर रात कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए दो इंस्पेक्टर को गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बीती रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए अभी तक मीरापुर के थाना प्रभारी का चार्ज संभाल रहे इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा को शहर कोतवाल बनाया गया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को मीरापुर का प्रभारी निरीक्षक , चरथावल के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को भोपा थाना प्रभारी, सत्यनारायण दहिया को चरथावल का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है।
इसके साथ ही एसएसपी ने क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर विजय कुमार को फुगाना थाने की जिम्मेदारी दी है जबकि इंस्पेक्टर जयसिंह भाटी को AHTU का प्रभारी बनाया गया है इसके साथ ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अभी तक शहर कोतवाली का चार्ज संभाल रहे इंस्पेक्टर उमेश रोरिया और विकास यादव को गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया है।