आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में जवान घायल- ऑपरेशन जारी
व्हाइट नाइट कॉप्स की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बताया गया है
श्रीनगर। किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ में घायल हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं, सेना के साथ पुलिस और सीआरपीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के छत्रु स्थित कलाबन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की जानकारी मिल रही है। जख्मी हुए जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
व्हाइट नाइट कॉप्स की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, इसके बाद पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर आतंकियों को ठिकाने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया हुआ है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है, इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।