इस थाने के दोबारा थानाध्यक्ष बने राहुल-पहले भी कर चुके हैं गुड पुलिसिंग
ट्रांसफर कर राहुल कुमार सिसोदिया को बाबरी थाने का थानाध्यक्ष बनाया है।
शामली। शामली जिले में तैनात साल 2016 बैच के तेजतर्रार उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिसोदिया को तीसरी बार थाना अध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें दूसरी बार वह बाबरी थाने के थानाध्यक्ष बने हैं। जहां भी राहुल कुमार सिसोदिया की पोस्टिंग रही, वहां पर कानून व्यवस्था पुख्ता बनी रही और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डालते रहे। उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिसोदिया आदर्शमंडी और बाबरी थानाध्यक्ष के रूप में पुलिसिंग कर चुके हैं। पुलिस कप्तान नरेन्द्र प्रताप सिंह ने थानाभवन थाने पर एसएसआई के पद से ट्रांसफर कर राहुल कुमार सिसोदिया को बाबरी थाने का थानाध्यक्ष बनाया है।
गौरतलब है कि राहुल कुमार सिसोदिया का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 2 मार्च 1991 को हुआ था। उनके पिता का नाम प्रेमपाल सिंह और उनकी माता का नाम इन्द्रा है। उनके पिता भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल रहे। राहुल कुमार सिसोदिया की एक बहन भी है। राहुल कुमार सिसोदिया की प्रांरभिक शिक्षा दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से हुई और 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा दिल्ली के ही एक सरकारी स्कूल से हुई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने जी.पी.टी.यू से बीटेक किया। इसके पश्चात उन्होंने एक साल का रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस डिप्लोमा किया।
राहुल कुमार सिसौदिया मैप माय इंडिया ओखला में इंटर्नशिप कर रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की दरोगा की परीक्षा में सफलता हासिल कर उपनिरीक्षक बन गये। साल 2016 बैच के उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिसोदिया की पहली पोस्टिंग जनपद सीतापुर में की गई थी। सीतापुर से तबादला होने के बाद राहुल कुमार सिसोदिया को जनपद बदायूं भेजा गया, जहां पर उन्हें अंडरट्रेनी के रूप में बिसौली चौकी इंचार्ज बनाया गया। इसके बाद राहुल कुमार सिसोदिया ने सिविल ज्वाहरपुरी चौकी प्रभारी, कस्बा चौकी इंचार्ज, बगरेन चौकी प्रभारी के तौर पर पुलिसिंग की।
मेरठ जोन में एंट्री होने के बाद राहुल कुमार सिसोदिया के हिस्से में सहारनपुर रेंज का शामली जिला आया। शामली जिले में आने के बाद राहुल कुमार सिसोदिया की साइबर सेल में पोस्टिंग हुई। इसके बाद शामली पुलिस कप्तान ने एसटी तिराहा चौकी का प्रभार राहुल कुमार सिसोदिया के हाथों में दिया, जहां पर दो साल तक कार्यरत रहे। इसके पश्चात राहुल कुमार सिसोदिया को थाना कैराना की यमुना ब्रिज चौकी की जिम्मेदारी दी गई। शामली पुलिस कप्तान ने राहुल कुमार सिसोदिया की पुलिसिंग को देखते हुए उन्हें थाना आदर्श मंडी का थानाध्यक्ष बनाया था। यहां से तबादला करते हुए उनको एसओजी टीम में भेजा गया। इसके बाद उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिसोदिया को मुजफ्फरनगर जिले की सीमा से सटे हुए बाबरी थाने की कमान सौंपी गई थी। बाबरी थानाध्यक्ष रहते हुए राहुल कुमार सिसोदिया ने गुड पुलिसिंग कर दिखाई थी। राहुल कुमार सिसोदिया को बाबरी से एसओजी टीम में भेज दिया गया था और अब वह थाना थानाभवन एसएसआई के पद पर रहकर पुलिसिंग कर रहे थे लेकिन अब पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी पुलिसिंग करने के शानदार अंदाज को देखते हुए उन्हें बाबरी का थानाध्यक्ष बनाया है।