इंस्पेक्टरों का प्रमोशन-डिप्टी SP के तौर पर इन्हें मिली यहां पर तैनाती
इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने रविंद्र प्रताप सिंह को मुजफ्फरनगर भेजा गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 82 पुलिस अफसरों को नई तैनाती दे दी गई है। जनपद मुजफ्फरनगर में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक नीरज सिंह को जनपद में ही तैनाती दी गई है।
कानपुर नगर कमिश्नरेट में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने रविंद्र प्रताप सिंह को मुजफ्फरनगर भेजा गया है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने 42 पुलिस अफसर को नई तैनाती देते हुए सलीम खान को अब मैनपुरी से झांसी भेजा गया है
इसी तरह तेज प्रकाश का तबादला सीतापुर से महोबा के लिए किया गया है।
आई लव मोहम्मद को लेकर हुए बवाल के बाद चर्चित बरेली में तैनात मीनाक्षी शर्मा को अब पीएसी बरेली में भेजा गया है राजधानी लखनऊ में तैनात अजय सिंह को अयोध्या एसएसएफ का सहायक सेना नायक बनाया गया है। लखनऊ सीबीसीआईडी से उर्मिला चौधरी को राजधानी में ही डिप्टी एसपी खाद्य प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बने सभी 82 पुलिस अफसरों की नई तैनाती के संबंध में विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट इस प्रकार है....