लूट को अंजाम देने वाले 2 बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट
मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरमान को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। महिला से बैग लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट गया सामान भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि 5 सितंबर 2025 को मुजफ्फरनगर शहर के नई मंडी थाना इलाके में अमन पाल पुत्र जबर सिंह निवासी रामपुरी, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर की माता के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि महिला के बैग में एक मोबाइल और रुपए रखे हुए थे। पुलिस ने इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
बताया जाता है कि बीती रात नई मंडी पुलिस भोपा रोड के टी एस मान चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। बताया जाता है कि तभी शहर की तरफ से तेज रफ्तार से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके। बताया जाता है कि उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। बताया जाता है कि इस एनकाउंटर में फरमान पुत्र मोहम्मद मियां निवासी किदवई नगर थाना खालापार पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने लगा।
पुलिस ने कांबिंग के दौरान उसके साथी फरमान पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी किदवई नगर थाना खालापार मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटा गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल ,लूट में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ को अंजाम देने में नई मंडी थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, रूपेश कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, कांस्टेबल हिमांशु, मुनेश, अभिषेक ना, अनिल और गौरव चौधरी शामिल रहे।